सुशासन दिवस के अवसर पर मुड़पार ( ब) में हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

पंकज कुर्रे

पामगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न विभाग द्वारा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा । जिस क्रम मे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार ब में रंगोली प्रतियोगिता और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न महापुरुषों और विराँगनाओ का अभिनय किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच नीरज खुटे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोबल जाहिरे संकुल प्राचार्य सेवक राम राठौर संकुल समन्वयक चंद्र मोहन तिवारी विद्यालय की प्रधान पाठिका का ममता डहरिया शिक्षिका आकांक्षा तिवारी शिक्षक नटवरलाल कुर्रे साथ ही बड़ी संख्या मे पालकगण उपस्थित रहे ,

इन्हें भी पढ़े