आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब कल अकलतरा प्रवास पर रहेंगे , विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, पढ़िए मिनट टू मिनट शेड्यूल

(पंकज कुर्रे)
अकलतरा। गुरू खुशवंत साहेब, विधायक-आरंग का दौरा कार्यक्रम दिनांक 05.04.2024 शुक्रवार 10:30 AM रायपुर निवास से आरंग के लिए प्रस्थान
3:00 PM पामगढ़ आगमन एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक बयेल ( रिया शापिंग मॉल ) निवास में स्वल्पहार
4:00 PM अकलतरा अम्बेडकर चौंक आगमन एवं माल्यार्पण तथा नगर भाजपा कार्यालय स्टेट बैंक के सामने अकलतरा में भाजपा में कार्यकर्ताओं का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
5:30 PM अकलतरा से ग्राम बस्मया आगमन विकाश भारद्वाज का जन्मोत्सव में शामिल होकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे
6:00 PM ग्राम बाना में सतनाम मेला में शामिल होकर श्वेत खाम में पालो चढ़ाया जायेगा तथा संत समाज को गुरुवाणी आर्शिवचन प्रदान करेंगे
8:00 PM ग्राम बाला से अकलतरा के लिए आगमन एवं नगर पालिका अध्यक्ष शांति देवी भारते के निवास में
भोजन के लिए आरक्षित
9:00 PM अकलतरा से रायपुर निज निवास के लिए प्रस्थान एवं आरक्षित