छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की संगठनात्मक बैठक का आयोजन जगदलपुर में संपन्न, प्रशिक्षण एवं संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक टी.एस.सिंह कंवर सर के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे सर के दिशा-निर्देश में रविवार को सर्किट हाउस, जगदलपुर में संगठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक एवं प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जगदलपुर के पत्रकारों के साथ संगठन के विस्तार और क्रियाकलापों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रतिभागियों को संगठन की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई।
विशेष प्रशिक्षक के रूप में जांजगीर-चांपा से जिला अध्यक्ष श्री शनि सूर्यवंशी एवं जिला महासचिव श्री पंकज कुर्रे विशेष रूप से उपस्थित रहे। बस्तर से श्री सुमित बाजपेई, श्री राहुल पाण्डेय एवं उनकी टीम की भी सक्रिय उपस्थिति रही, जिन्होंने बैठक को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।