सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं नशा मुक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

(गौरव मिश्रा)
सूरजपुर/ शासकीय रेवती रमण मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में छत्तीसगढ़ की स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग एवं अंतरविभागीय नोडल एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं नशा मुक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि श्री भूलन सिंह मरावी माननीय विधायक प्रेम नगर क्षेत्र, स्वाति सिंह जिला पंचायत सदस्य, शैलेश गोयल उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सूरजपुर, श्री मुरली सोनी जिलाध्यक्ष, अरविंद मिश्रा , संदीप अग्रवाल , यशवंत सिंह सिसोदिया जनभागीदारी अध्यक्ष, संजू सोनी, संत सिंह, राजेश महल वाला व अन्य अनेक गणमान्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस कार्यशाला का उद्घाटन सम्माननीय अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन द्वारा किया गया तदुपरांत अतिथि सत्कार के पश्चात प्राचार्य डॉक्टर एच एन दुबे ने अपने स्वागत उद्बोधन में इस कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही आज के समाज में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना एवं नशे की प्रवृत्ति पर अपनी चिंता व्यक्त की।
मुख्य अतिथि विधायक महोदय ने विकसित छत्तीसगढ़ @2047 के संदर्भ में विद्यार्थियों को संबोधित किया साथ ही महाविद्यालय में स्मार्टक्लास निर्माण हेतु विधायक निधि से 5 लाख रुपए की राशि प्रदान करने एवं शत प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 25 हजार की राशि देने की घोषणा भी की। श्री यशवंत सिंह जनभागीदारी अध्यक्ष ने महाविद्यालय की प्रगति के विषय में विस्तार से बताया साथ ही विद्यार्थियों से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने हेतु नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने वक्तव्य में सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात के नियमों के पालन के साथ साथ नशे से दूर रहने की अपील की।
पुलिस विभाग की टीम में यातायात प्रभारी जिला सूरजपुर बृज किशोर पांडे व
आरक्षक शशिकांत मिश्रा यातायात सूरजपुर ने विद्यार्थियों को विस्तार से यातायात नियमों की जानकारी दी, एवं यातायात नियमों के पालन में पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया। नगर पुलिस अधीक्षक एस एस पैकरा ने नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की। नशामुक्त हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान/ योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। इस अवसर पर पोस्टर, रंगोली, निबंध एवं भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें जिले भर की विभिन्न संस्थाओं से आए हुए लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं उक्त विधाओं के माध्यम से विकसित छत्तीसगढ़ @2047 हेतु सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता एवं नशामुक्ति की भूमिका पर अपने विचारों को रखा।
उक्त प्रतियोगिताओं का निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानीय कलेक्टर महोदय एवं डी.आई.जी./एसएसपी महोदय के हाथों सम्मानित किया गया। तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
उक्त प्रतियोगिताओं में भाषण में साक्षी गुप्ता प्रथम, सिमरन राजवाड़े द्वितीय, बुशरा फातमा तृतीय , निबंध में शिवशंकर राजवाड़े प्रथम, श्वेता शुक्ला द्वितीय, सुकांक्षा तिवारी तृतीय, पोस्टर में सुनीता प्रथम, निहिरा किशोर द्वितीय, ममता राजवाड़े तृतीय, स्लोगन में रूपा कुमारी प्रथम, लक्ष्मी सिरदार द्वितीय, खुशबू यादव तृतीय रहे ।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर श्री एस जयवर्धने एवं डी.आई.जी./एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर का आगमन हुआ । अतिथियों के स्वागत उपरांत कार्यशाला की रूपरेखा एवं उपलब्धियों के संबंध में संक्षिप्त परिचय कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक श्री चन्द्र भूषण मिश्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। डी.आई.जी./एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अपने वक्तव्य में नशामुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की एवं नशे के दुष्प्रभावों से दूर रहने एवं अपने परिजनों को जागरूक करने हेतु प्रेरणा दी । कलेक्टर श्री एस जयवर्धने ने युवाओं को आगे बढ़ने हेतु सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने, अध्ययन के साथ ही शिक्षणेत्तर गतिविधियों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करने व नागरिक कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरणा दी।
उक्त अवसर पर थाना प्रभारी श्री विमलेश दुबे एवं उनकी टीम की सक्रिय सहभागिता रही।
अंत में प्राचार्य महोदय के द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश पांडेय एवं श्री दिव्यादित्य सिन्हा द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रो प्रतिभा कश्यप के निर्देशन में संपन्न हुआ , निर्णायक मंडल में डॉ अखिलेश द्विवेदी, अनिल यादव, श्रीमती रीता गिरी, संतोष गुप्ता, संदीप सिन्हा,शालिनी शांता कुजूर आदि की प्रमुख भूमिका रही। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के डॉ रश्मि पांडेय, टी आर राहंगडाले, विकेश झा, डॉ चंदन, आनंद पैंकरा, एनसीसी अधिकारी दीपचंद एक्का, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अनिल चक्रधारी, डॉ सलीम किस्पोट्टा, क्रीड़ाधिकारी राहुल नीरज व अन्य अतिथि शिक्षकों तथा अशैक्षणिक स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अनुशासन बनाए रखने एवं विभिन्न व्यवस्थाओं में NCC कैडेट्स एवं NSS के स्वयंसेवकों का प्रमुख योगदान रहा।
उक्त कार्यक्रम में कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बृजलाल साहू एवं जिले की अनेक संस्थाओं के NSS कार्यक्रम अधिकारी, प्राध्यापक, शिक्षक भी उपस्थित रहे।