प्रदेशभर में आज से धान खरीदी प्रारंभ, मुख्यातिथि नंदकुमार ने पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ

(हेमंत बघेल)
कसडोल। प्रदेश में आज से धान खरीदी की शुरूआत हो चुका है। इसी तारतम्य में आज धान उपार्जन केन्द्र कसडोल (मोहतरा) में आज सहकारी समिति मर्यादित कसडोल में मुख्य अतिथि नंदकुमार धीवर व गणेश शंकर साहू जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो के आतिथ्य में विधिवत पूजा अर्चना करके धान खरीदी का उद्घाटन किया गया। अन्नदाता किसान हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, उनकी मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार तत्पर है। हमारी सरकार किसानों से उनके पूरी उपज को खरीदने, खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरतने और तय समयसीमा में भुगतान करने पर विशेष ध्यान दे रही है।
बता दें कि इस बार 100% ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उक्त कार्यक्रम में नन्द कुमार धीवर, गणेश शंकर साहू जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो, रविकांत बंजारे, धनंजय साहू, डी.के.भारद्वाज सहकारिता विस्तार अधिकारी, बी.एल.साहू ब्रांच मैनेजर, आर के शर्मा सुपरवाइजर, विवेक पटेल तहसीलदार कसडोल, ऋषिकेश मिश्रा पटवारी, समिति के कर्मचारीगण और किसान उपस्थित रहे।