मामूली पूछताछ पर चाकू से गोदकर दर्दनाक हत्या, कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ा, घटना में प्रयुक्त चाकू ऑनलाइन मंगाया, ग्राम परसाभदेर में मृतक ज्ञानेश मिश्रा की हत्या का हुआ खुलासा, FSL आउर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

(रौनक साहू)

KASDOL। बीते मंगलवार दिनांक को (Kotwali Police) कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम परसाभदेर में एक युवक (Gyanesh Mishra) ज्ञानेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसे उसके परिजनों द्वारा उचित इलाज हेतु (District Hospital Balodabazar) जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के शरीर में किसी (edged weapon) धारदार हथियार से वार करने के निशान पाए गए। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 210/2025 धारा 103,3(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में पुलिस द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाया गया। साथ ही FSL की टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही साइबर सेल की टेक्निकल टीम द्वारा भी महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया गया।

इसी बीच पुलिस के जांच क्रम में आरोपी साहिल गेण्डरे एवं अमोन के बारे में पता चला, जो उस समय घटनास्थल के आसपास मौजूद थे। उक्त संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संपूर्ण घटना का खुलासा हो गया।


घटना का विवरण- आरोपियों से पूछताछ पर यह बात सामने आई कि- आरोपी साहिल गेण्डरे दिनांक 03-04.03.2025 की दरम्यानी रात्रि ग्राम परसाभदेर में शहीद चौक के पास खड़ा था। साथ ही उसके पास ही अमोन मारिस पीटर भी खड़ा हुआ था। इसी बीच मृतक ज्ञानेश मिश्रा वहां पर आया एवं आरोपियों को यहां सुनसान जगह पर क्यों खड़े हो, क्यों आए हो यहां, इस प्रकार की बातें कह कर एवं कारण आदि पूछ कर विवाद करने लगा। इस बात से नाराज होकर आरोपियों द्वारा अपने पास रखे चाकू से मृतक के उपर ताबड़तोड़ वार कर दिया गया, जिससे मृतक लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा। घटना कारित करने के पश्चात दोनों आरोपी वहां से भाग गये।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी साहिल गेण्डरे के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली मे पूर्व मे भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। आरोपी साहिल के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में पूर्व में कुल 05 अपराध दर्ज है एवं सभी अपराध मारपीट एवं हत्या का प्रयास जैसी गंभीर धाराओं से संबंधित है। घटना में प्रयुक्त चाकू को आरोपी साहिल द्वारा आनलाईन फ्लिपकार्ट से 02 साल पहले मंगाया गया था। प्रकरण की संपूर्ण विवेचना में FSL टीम की रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिले महत्वपूर्ण साक्ष्यों से दोनों आरोपियों के संबंध में सुराग मिला। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 05.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम…

1. साहिल गेण्डरे उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 13 मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली

2. अमोन मारिस पीटर उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली


इन्हें भी पढ़े