ANUPPUR NEWS: पलक वाधवानी को केंद्रीय विद्यालय में योग्यता प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित, खुद से की गई मेहनत सफलतादाई होता है- पार्षद पवन चीनी

संजीत सोनवानी/संवाददाता
ANUPPUR NEWS: 1 फरवरी दिन गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय धनपुरी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित अखिल भारतीय माध्यमिक विद्यालय परीक्षा 2023 में केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा पूरे इंडिया लेवल पर 1.5 शीर्ष विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में छात्र पलक वाधवानी को केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा केंद्रीय विद्यालय धनपुरी में

योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है उनकी इस उपलब्धि में उनकी माता मीना वाधवानी और उनके चाचा मनीष वाधवानी का विशेष योगदान रहा है l इसके पहले उनके पिता स्वर्गीय विजय वाधवानी का बराबर सहयोग बना रहता था उनके गुजर जाने के बाद उनकी माता ने पलक को पालन पोषण में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी है।
जिसकी वजह से आज पलक काफी ऊंचाइयों तक दिखाई दे रही है जिसका जीता जगता उदाहरण की पलक ने यह मुकाम हासिल किया हैl इसके पहले भी पलक वाधवानी को पार्षद पवन कुमार चीनी द्वारा कक्षा 10वीं में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाने पर टैबलेट से सम्मानित कर चुके हैं साथ ही उनकी इस उपलब्धि पर पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है l