पलारी ब्रेकिंग: सैप्टिक टैंक बना शराब माफियाओं का गुप्त अड्डा, 22 पेटी अवैध शराब जब्त, ग्राम बिनौरी का मामला…

(मानस साहू)

PALARI। सैप्टिक टैंक बना शराब माफियाओं का गुप्त अड्डा, 22 पेटी अवैध शराब जब्त,,जिले के बिनौरी गांव में शराब माफियाओं की नई चाल का खुलासा,, एक निर्माणाधीन घर के सैप्टिक टैंक में छिपाकर रखी गई 22 पेटी अवैध शराब बरामद,,(Box of illegal liquor recovered) पुलिस ने 1100 शीशियों से भरी 8 बोरियां जब्त कर जांच शुरू की,,ग्रामीणों की आशंका – चुनाव में वोटरों को लुभाने लाई गई थी शराब? पुलिस कर रही है मामले की जांच….

इन्हें भी पढ़े