PAMGARH: कबड्डी मैच के दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़ा खिलाड़ी, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में कबड्डी खेलने के दौरान एक युवक बेहोश होकर जमीन पर गिरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई । घटना मूलमुला थाना क्षेत्र के ऋषभ कॉलेज बनाहील की है मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की दोपहर 2 से 3 बजे की बीच ऋषभ कॉलेज बनाहिल में आधे दर्जन से अधिक कॉलेज के छात्र कबड्डी खेल रहे थे कबड्डी खेलने के दौरान झलमला निवासी युवराज सिंह गोंड पिता सरोज सिंह गोंड अचानक जमीन पर गिर पड़ा गिरने के बाद वह बेहोश हो गया आनन फानन में उसे साथी खिलाड़ियों के साथ कॉलेज के डायरेक्टर ने अपने निजी कार से पामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। कॉलेज के डायरेक्टर ने घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी साथ ही घटना के सूचना पर पामगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची और मौके पर शव को कब्जे पर लेकर पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिरहाल घटना के बाद परिजनों का रो रो का बुराहाल है हालांकि मौत की सही वजहों का खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। कुछ का मानना है कि युवराज की मौत कार्डियक अरेस्ट(हृदयाघात) से हुई होगी। मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।