लोकतंत्र के पर्व में पामगढ़ नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, उत्साहपूर्वक किया मतदान, एक साथ चार पीढ़ी ने भी किया मतदान

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। छत्तीसगढ़ में आज 7 मई को लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान हुआ।

सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरु होकर शाम 6 बजे तक मतदाताओं ने वोटिंग की। लोकतंत्र के इस पर्व के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

लोकसभा चुनाव को लेकर पामगढ़ विधानसभा के मतदान केंद्रों में सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रही।

लोकतंत्र के महापर्व में विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। युवा मतदाताओं के अलावा बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि भी उत्साह के साथ मतदान केंद्र बूथों तक पहुंचे। पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश अपनी बेटी के साथ मतदान करने पहुंची और दोनों ने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 5 बजे तक की स्थिति में पामगढ़ विधानसभा में 60.90 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई।
मतदान का पहला अनुभव रहा खास: भूमि कुंज
पामगढ़ निवासी डॉ. कुंज किशोर की पुत्री भूमि कुंज ने लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर में बीटेक की स्टुडेंट भूमि कुंज ने बताया कि पहली बार मतदान करने का अनुभव काफी अच्छा और खास रहा। पहली बार ईवीएम से वोट डालने का अवसर मिला जो अनुभव काफी अच्छा रहा। आगे वे हर चुनाव में जरूर मतदान करेंगी।

इधर कुटराबोड से पहुंची 93 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने भी अपने बेटे नाती पोता पोती पूरे परिवार के साथ उत्साह पूर्वक मतदान किया एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। बता दें, इस परिवार ने सुबह उठते ही चाय नाश्ता से भी पहले मतदान केन्द्र का रूख किया और सहपरिवार वोट दिया। इस परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य 95 वर्षीय बैशाखा दिव्य के नेतृत्व में पूरा परिवार मतदान करने सुबह-सुुबह ही गांव के मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।
परिवार में 95 साल से 20 साल के सदस्य
जानकारी के अनुसार, परिवार की चार पीढ़ी में बैसाखा दिब्य उम्र 95 ,डी.आर. दिब्य उम्र, 67
सयमता दिब्य उम्र 60,
पुरुषोत्तम दिब्य उम्र 63,
शांति दिब्य उम्र 57,
अजय दिब्य उम्र 46,
प्रीति दिब्य उम्र 39,
निखिल दिब्य उम्र 27,
आलोक दिब्य उम्र 22,
अतुल दिब्य उम्र 20 शामिल हैं, जिन्होंने एक साथ वोट किया।
लोकतंत्र के पर्व में बुजुर्गों का उत्साह
बैशाखा ने कहा कि, लोेकतंत्र के इस पर्व में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है। निर्वाचन आयोग ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। अजय दिव्य ने कहा कि, मैं हमेशा से मतदान करते रहा हूं मगर इस बार मैने देखा कि, मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम बनाए गए, पीने के पानी की व्यवस्था की गई। यहीं नही खड़े होकर लाईन लगने के बजाय बैठने के लिए बैंच मिला इसके लिए निर्वाचन आयोग का धन्यवाद देता हूँ।
बसपा प्रत्याशी डॉक्टर रोहित डहरिया ने पूरे परिवार के साथ अपने गृहग्राम केसला में किया मतदान
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर रोहित डहरिया ने पूरे परिवार के साथ अपने गृहग्राम ग्राम केसला में मताधिकार प्रयोग किया । इस दौरान उनके साथ उनके धर्मपत्नी बेटी बेटा एवं रिश्तेदार शामिल थे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं भीम रेजीमेंट के जिला अध्यक्ष दीपक मनहर ने भी की मतदान
जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने गृह ग्राम रासोटा में मतदान केंद्र जाकर लोकतंत्र के इस महापूर्व में मतदान कर अपनी भूमिका निभाई, वहीं दूसरी ओर भीम रेजीमेंट के जिला अध्यक्ष दीपक मनहर ने अपने साथियों के साथ अपने गृह ग्राम बिलारी में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान की, और अपने साथियों के साथ उत्साहपूर्वक फोटो खिंचाया।