जिले में मतदान जारी, मतदाताओं को रिझाने आदर्श मतदान केंद्रों में वन विभाग ने बनाया वाइल्ड लाइफ और सेल्फी पॉइंट, मतदाता उत्सुक, निर्भीक और स्वस्फूर्त होकर कर रहें मतदान, कलेक्टर एवं एसएसपी ने किया मतदान

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में 7 सीटों के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है। जिले के दोनों लोकसभा जांजगीर-चांपा क्षेत्र क्र.03 एवं रायपुर क्षेत्र क्र.08 सभा क्षेत्र के लिए कुल 1 हजार 9 मतदान केंद्र बनाएं गए है। जिसमें लोकसभा जांजगीर-चांपा क्षेत्र अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा में 129, कसडोल में 402 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह लोकसभा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत बलौदाबाजार 196 एवं भाटापारा में 282 मतदान केंद्र शामिल है।
जिले के कुल 9 लाख 7 हजार 859 मतदाता अपने मतों का प्रयोग आज कर रहें है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुई मतदान का सुबह 11:00 बजे तक जिले में 31% तक मतदान रहा। आपको बता दे कि मतदाताओं को रिझाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वन विभाग द्वारा जिले में 3 आदर्श मतदान केंद्रों में वाइल्ड लाइफ का चित्रण किया गया है।

आदर्श मतदान केंद्र महाविद्यालय कसडोल में वन विभाग द्वारा वाइल्ड लाइफ, झरना, हिरण, गौर, औषधि के अलावा वन्य जीवों के सुरक्षा के मद्देनजर सेल्फी पॉइंट बनाया गया है।
जहाँ मतदाता मतदान के बाद बड़े उत्साह के साथ सेल्फी ले रहे है, इसके साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुये शुद्ध ताजा बेल के जुश की व्यवस्था की गई है।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओआरएस का घोल के अलावा जरूरी मेडिशिन मतदान केंद्रों में रखा गया है। जिससे किसी भी मतदाताओं को स्वास्थ्य समस्याओं पर त्वरित ईलाज किया जा सकें। जिले के बलौदाबाजार, कसडोल और पलारी में मतदाता उत्सुक, निर्भीक और स्वस्फूर्त होकर मतदान कर रहें है, सुबह 8 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चाैहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित मतदान केन्द्र 119 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बलौदाबाजार में वोट दिए, मतदान की शुरुआत के साथ ही यहां के मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पहुंचने लगे है।
और पोलिंग बूथ के बाहर लाइन लगाकर मतदान कर रहे है, 80 वर्षीय महिला आसिन बाई ने मतदान केंद्र क्रमांक 04 हसुआ पहुँचकर वोट डाला और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतों की आहूति दी। सोनाखान रेंज के रेंजर सुनीत साहू और डिप्टी रेंजर संतोष साहू ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आदर्श मतदान केंद्र महाविद्यालय कसडोल में वाइल्ड लाइफ की झांकी बनाया गया है। साथ ही फॉरेस्ट की सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति आमजनों की जिम्मेदारी को दर्शाया गया है।
उल्लेखनीय है कि रेंजर साहू के द्वारा इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने छत्तीसगढ़ी में वन विभाग के जीव, जंतुओं से संबंधित कविता भी लिखा है, जिससे कविता के माध्यम से फारेस्ट की सुरक्षा हो सकें। साहू ने आगे कहा कि वाइल्ड लाइफ का मुख्य उद्देश्य केवल मतदाताओं को मतदान तक लाना और मतदान करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन करने के अलावा लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकें। इधर कसडोल नगर की रहने वाली सोना डोमने ने मतदान करके कहा कि लोकतंत्र के पर्व में प्रधानमंत्री चुनने के लिये मतदान किया है, हम ऐसे सरकार को चुने जो आमजनों की सुरक्षा के साथ नारी सुरक्षा और महिलाओं को सशक्त समाज मे एक सुनिश्चित भागीदारी देने वाली सरकार हो।
इसके अलावा मतदाता राजकुमार बंजारे ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने मतदान किया है। साथ ही यह लोकतंत्र का पर्व है, दीवाली की तरह माहौल दिख रहा है, सभी मतदान को लेकर उत्साहित है, सभी को इस पर्व के शामिल होकर मतदान करना चाहिए।