पामगढ़ जनपद पंचायत प्रतिनिधियों ने जनपद सदस्य की बेटी के इलाज के लिए 45 हजार की दी सहायता राशि
पंकज कुर्रे
पामगढ़। पामगढ़ जनपद सदस्य परिवार द्वारा जनपद सदस्य रामचंद्र पाल के बेटी के इलाज के लिए 24000₹चौबीस हज़ार रुपये सहायता राशि दी गई ।
इस दौरान रंजना मानेश जांगड़े अध्यक्ष जनपद पंचायत पामगढ़ ,रूपचन्द साहू उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण-शांता दीनदयाल साहू,संतोषी ललित नायक,राजू राय,चन्द्रकला नरेंद्र कुर्रे,किरन अशोक खांडे,कमला कौशिक (संजू)बिमला सिंह राहुल सिंह शहर साहू,पूर्णिमा व्यास साहू,जय साहू,त्रिदेव साहू,दिलीप कुँवर तोस राम पटेल,रामगिलास खुटे,पुष्पलता सन्नी यादव,भूरी श्रवण गोंड,भुनेश्वरी अग्नि सिंह,अश्वनी कुर्रे,जागेश्वर बर्मन,हरबाई रामपाल बर्मन के द्वारा सहयोग रामचंद्र पाल (जनपद सदस्य)की पुत्री प्रियंका के इलाज के लिए सहयोग प्रदान किया गया । साथ ही सभी ने बिटिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की



