PAMGARH NEWS:पामगढ़ विधायक ने जनपद पंचायत परिसर में बिहान कैंटीन का किया शुभारंभ

पंकज कुर्रे/संवाददाता
PAMGARH NEWS: बुधवार को जनपद पंचायत पामगढ़ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत सरस्वती महिला स्व सहायता समूह पामगढ़ के द्वारा बिहान कैंटीन का शुभारंभ विधायक शेषराज हरबंश की अध्यक्षता में किया गया ।

समूह की महिलाओं ने बताया कि बिहान कैंटीन में छत्तीसगढ़ी व्यंजन(CHHATTISGARAHI CUISINE)उपलब्ध रहेगा। कैंटीन का संचालन सरस्वती स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। कैंटीन के शुरू होने से पामगढ़ और कार्यालय आने वाले लोगों को आसानी से नाश्ता उपलब्ध हो पाएगा। कैंटीन के माध्यम से समूह की महिलाओं को एक नया रोजगार का अवसर मिला है।
उक्त कैंटीन शुभारंभ में संतोष लहरे जिला अध्यक्ष अ .जा मोर्चा भाजपा जांजगीर चांपा, कल्याणी यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत पामगढ़ , नीरज खूंटे अध्यक्ष सरपंच संघ पामगढ़,एसडीएम रहमान सर , लक्ष्मीकांत कौशिक सीईओ जनपद पंचायत पामगढ़ ,समस्त जनपद सदस्यगण , जनपद पंचायत पामगढ़ रूपलता बुनकर अतरिक्त कार्यपालन अधिकारी अधिकारी , मुकेश पुरी गोस्वामी विकास विस्तार अधिकारी , आकाश नारंग सहायक विकास विस्तार अधिकारी, सुनील कुमार बरमैया विकासखंड परियोजना प्रबंधक घासीराम चौहान , लिंकन रात्रे उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रभारी डीपीएम रेशम लाल नामदेव , क्षेत्रीय समन्वयक इतवार सिंह कंवर , कार्यालय जनपद पंचायत पामगढ़ के सभी अधिकारी कर्मचारी , समस्त संकुल के पीआरपी , एफ एल सी आर पी, एवम् समूह के सदस्य के साथ आसपास के जन समुदाय उपस्थित रहे।