पामगढ़ विधायक ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। पामगढ़ विधायक  शेषराज हरबंश के कर कमलों से ग्राम पंचायत मुड़पार(चू)में 5 लाख के लागत से बन रहा सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके बीच की हूं मुझे सदैव आप लोग अपने पास ही पाएंगे,जो भी लोगों की समस्याएं हैं उन्हें मैं तत्काल निराकरण करने की प्रयास करती हूं। सरपंच एवं गांव के वरिष्ठ जनों के माध्यम से गांव की आवश्यकताएं एवं समस्याएं मेरे पास आती हैं,और इसके आधार पर गांव का विकास होता है। गांव में बच्चों को सही शिक्षा दीक्षा देने की बात करते हुए सभी से प्यार एवं स्नेह बनाए रखने की बात कही। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पामगढ़ को बहुत ही सही नेतृत्व मिला है जिन्होंने इतने कम समय में ही बहुत सारे विकास कार्य किए।पंचायत से प्राप्त मांगों के आधार पर उनके सभी कार्य को पूर्ण किए एवं हमेशा लोगों से जुड़े रहते हैं। सभी से व्यक्तिगत संपर्क बनाए रखते हैं ।सभी के सुख-दुख में आते जाते रहते हैं। आज आप लोगों के बीच इतने इत्मीनान से बैठे हैं और आप लोगों से चर्चा कर रहे हैं यह उनका नेतृत्व कौशल है और लोगों के प्रति उनका जुड़ाव है। ग्राम पंचायत सरपंच अश्वनी कुमार कुर्रे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सरपंच संघ के अध्यक्ष नीरज खूंटे हेमन्त यादव, किशोर सिंह, कल्याण सिंह बर्मन,घासीराम चौहान उपसरपंच,लिंकन रात्रे उपस्थित थे। इस अवसर विधायक के पहुंचने से बड़ी संख्या गांव की एवम समूह की महिलाएं,बुजुर्ग,युवा वर्ग एवम बच्चे भी उपस्थित रहे।