पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश ने क्षेत्रवासियों को दी होलिका दहन और होली की शुभकामनाएं

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH। विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के विधायक (MLA) ने क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों को होलिका दहन और धुलेड़ी होली की शुभकामना दी है।
विधायक शेषराज हरबंश (Sheshraj Harbansh) ने अपने संदेश में कहा है की होली रंगों और भाईचारे का पर्व है सभी को सौहार्द्रता के साथ इस पर्व को मनाना चाहिए मैं अपने विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) के सभी गणमान्य जनता को और पूरे प्रदेश की जनताओं को रंगों के महापर्व की हार्दिक बधाई देती हूं और सभी से निवेदन करती हूं कि सावधानी पूर्वक और सुरक्षित तरीके से होली का त्योहार मनाए।