PAMGARH NEWS: जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने मद से पामगढ़ सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों को खेल सामग्री किया वितरण

राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को सम्मानित किया

(पंकज कुर्रे)

PAMGARH NEWS: जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने मद से पामगढ़ सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण रविवार को पामगढ़ के मिनी स्टेडियम में किया गया है। इस दौरान राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को सम्मानित भी किया गया।

पामगढ़ सॉफ्टबॉल कोच शीतल खांडे ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह को बताया था कि क्षेत्र के करीब 80 से ज्यादा खिलाड़ी मिनी स्टेडियम पामगढ़ में प्रतिदिन सॉफ्टबॉल खेल का अभ्यास करते है और यह खेल यहा 2008 से संचालित किया जा रहा है

और अब तक करीब 500 से ज्यादा खिलाड़ी राज्य तथा 150 से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रिय स्तर खेल चुके हैं। साथ ही राज्य स्तर पर 180 मेडल तथा राष्ट्रिय स्तर पर 30 से अधिक मेडल जीत चुके हैं । इस बीच कोच श्री खांडे ने खेल में हो रही समस्याओं को भी बताया की हमेशा खिलाड़ियों को खेल सामग्री की समस्या बनी रहती है।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों की समस्या को सूनी और समस्या को तत्काल संज्ञान में लेते हुऐ तत्काल अपने 15 वे वित्तीय राशि से सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों को 2 सॉफ्टबॉल बैट, 15 ग्लव्स, 50 प्रैक्टिस बॉल, 24 मैच बॉल ,2 लेग गार्ड,2 चेस्ट गार्ड, 2 हेलमेट सहित 1 लाख रुपए का खेल सामग्री वितरण किया। साथ ही राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को खेल सम्मान प्रदान किया तथा 41 वी राष्ट्रीय जुनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 21से 24 फरवरी तक पटना बिहार में में आयोजित प्रतियोगिता के लिए चयनित दो बालिका खिलाड़ी तमन्ना राय, चंद्रकांता बरेठ को सम्मानित कर शुभकामनाएं प्रेषित कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इस दौरान पामगढ़ में सॉफ्टबॉल खेल प्रारंभकर्ता खागेश भारद्वाज, पामगढ़ सरपंच तेरस राम यादव, जिला मलखंब के हेड कोच पुस्कर दिनकर, योगेश्वर साहू, संतोष लहरे, बसंत बघेल, कुंवर प्रताप सिंह, जय साहू, पंकज कुर्रे, नवीन जांगड़े, सन्नी सूर्यवंशी, अभिषेक , सागर, निखिल, नितेश, टोमेश, खिलाड़ीगण समस्त सहयोगी तथा पालकगण उपस्थित रहें।

इन्हें भी पढ़े