PAMGARH NEWS: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के साथ प्लाई एश राखड की मामला पर मुखर हुई पामगढ़ विधायक

(पंकज कुर्रे)

PAMGARH NEWS: पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शेष राज हरवंश विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठा रही है।चाहे आम जन से जुड़ी समस्या हो या क्षेत्र से जुड़ी समस्या हो सभी को बहुत ही संवेदनशीलता के साथ विधान सभा में जोर सोर से प्रभारी मंत्रियों के समक्ष रख रहीं है एवम समुचित निराकरण का मांग कर रहीं है।

पामगढ़ विधायक
पामगढ़ विधायक

जांजगीर जिले के साथ अपने विधान सभा पामगढ़ के विभिन्न स्थानों में राखड़ डंपिंग से से हो रहे स्थानीय लोगों की परेशानियों के संबंध में विशेष ध्यानाकर्षण कराया।उन्होंने कहा की मैं अपने जांजगीर जिला की बात कर रही हूं जहां वर्तमान में बड़े-बड़े उद्योग लगे हैं यहां जमीन हमारी है पानी हमारा है खदान हमारे हैं मजदूर हमारा है कोयला हमारा है और पूरी कमाई उद्योगपति की।हमको क्या मिलता है धूल धुआ बीमारी और अपमान। देश के औद्योगिक प्रगति में हम भागीदार होते हैं सहयोग करते हैं और उद्योगपति हमारे किसी भी काम में सहयोग नहीं करते।

इनके उद्योगों से निकले प्रदूषण धूल धुएं से हमारे खेत खलिहान पर्यावरण पीने का पानी सब बर्बाद होते हैं लेकिन बड़े लोगों के बीच छोटे आदमी का कौन सुनता है। इन उद्योगों के द्वारा खुलेआम प्रदूषण फैलाया जा रहा है लेकिन सारे कानून इनके सामने बेबस और लाचार नजर आता है इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।इसके साथ ही वर्तमान में प्रदेश में सैकड़ो प्राथमिक स्कूल मिडिल स्कूल हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है जिसमें पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों का अभाव है आंकड़ों से भले ही हम संतुष्ट हो जाएं परंतु वास्तविक में जब हम स्कूल निरीक्षण में जाते हैं वहां पता चलता है कि वहां कौन कौन से विषय का शिक्षक नहीं है।अधिकांश जगह पद रिक्त पाया जाता है ऐसी स्थिति में शिक्षा की गुणवत्ता की बात हम कैसे करेंगे।

अधिकांश हायर सेकेंडरी स्कूल हाई स्कूल भवन में संचालित है जहां कमरों की कमी के कारणवि भिन्न भिन्न संकायों का संचालन कर पाना कठिन होता है। सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था के लिए संपूर्ण संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की नैतिक जवाबदारी है।

इन्हें भी पढ़े