पामगढ़ पुलिस ने होली से पहले आधे दर्जन से अधिक दुकानों से, सैकड़ों डरावना मुखौटा किया जब्त

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । विवेक शुक्ला (Vivek Shukla) (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देश पर थाना पामगढ़ क्षेत्र के मदनपुर चंडीपारा एवं नगर पंचायत पामगढ़ सहित लगभग आधे दर्जन से अधिक दुकानों से भारी मात्र में बनावटी डरावनी मुखौटा को बरामद किया गया। सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए डरावनी बिभिन्न प्रकारों के बनावटी मुखौटा लगभग 300 नग को किया गया जप्त।

थाना पामगढ़ पुलिस (Pamgarh Police) को सूचना मिला की पामगढ़, मदनपुर चंडीपारा नगर पंचायत पामगढ़ के कई दुकानो में विभिन्न प्रकार के डरावनी मुखौटा की बिक्री की जा रही है, जिससे पहनने से लोगो को डराया जा सकता है कि सूचना पर मौके पर जाकर थाना प्रभारी पामगढ़ द्वारा टीम के साथ रेड कार्यवाही किया गया। लगभग 300 नग डरावनी मुखौटा को जप्त किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ एवम थाना स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े