पामगढ़ तहसीलदार ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में बैठक लिया

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। शाला में अध्ययनरत कक्षा पहिली से बारहवीं तक के अजा /अजजा/अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र/छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में तहसीलदार पामगढ़ बजरंग साहू द्वारा नोडल शिक्षकों की दो पालियों में बैठक महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में आयोजित की गई ।
तहसीलदार ने शिक्षकों को सर्वप्रथम सेंड बैक जाति प्रमाण पत्र आवेदन की कमियों को दूर करते हुए पुनः आवेदन करने तथा जिन छात्रों के दोबारा आवेदन किए हैं और जाति प्रमाण पत्र जारी हो गया है ऐसे मामले में पहले वाले आवेदन को डिलीट कराने के निर्देश दिए ।जिन छात्रों के पास मिसल नहीं है उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि ग्रामसभा में अनुमोदन पश्चात जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा सके ।साथ ही सत्र 2024 25 का लक्ष्य निर्धारित प्रपत्र में बी ई ओ आफिस जमा करने को कहा गया इस अवसर पर सहायक विकासखंड अधिकारी जे आर सारथी, कु एस भोंसले, आर के सोनी उपस्थित थे।