दर्दनाक सड़क हादसे में पंचायत सचिव गंभीर रूप से घायल

(करन साहू)
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विकासखंड के नगर पंचायत पवनी (Nagar Panchayat Pawani) से छिर्रा के बीच मुख्यमार्ग (Main Road) में एक मोटरसाइकिल चालक ने अपने रास्ते जा रहे पंचायत सचिव महेश्वर वैष्णव को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टुंडरी निवासी महेश्वर वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के ग्रामीण की मदद से बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में घायल महेश्वर वैष्णव को भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति को देखते हुए अपोलो बिलासपुर रेफर (Apollo Bilaspur Refer) कर दिया गया है।
शराब बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लैटिना वाहन में सवार एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में शराब का सेवन (Alcohol Abuse) कर पवनी की ओर जा रहा था तभी नगर पंचायत पवनी से महेश्वर वैष्णव अपना कार्य कर अपने गृह निवास टुंडरी जा रहे थे इसी दौरान प्लैटिना वाहन चालक ने महेश्वर वैष्णव के बुलेट वाहन को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें सवार महेश्वर वैष्णव मौके पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए घटना में महेश्वर वैष्णव के सर पर गंभीर चोटे आई है जिसको आनन फानन में अपोलो रेफर कर दिया गया है।
बगलोटा और टुंडरी सबरिया डेरा है अवैध शराब का हब
बता दे कि क्षेत्र में लगातार एक्सीडेंट शराब सेवन (Accidental Alcohol Consumption)की वजह से हो रही है बिलाईगढ क्षेत्र के बगलोटा और टुंडरी सबरिया डेरा अवैध कच्ची महुआ शराब (Illegal raw Mahua Iiquor) का हब है यहां से आसपास के गांव में रोज बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन किया जा रहा है और गांव में शराब को पहुंचाकर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है जिस पर कार्य कार्यवाही करना अति आवश्यकता है।