सिल्ली में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 35 टीमों ने लिया हिस्सा
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । ग्राम सिल्ली में ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 35 कबड्डी टीम भाग ले रहे है।शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह हुआ। जिसमें उद्घाटन मुकाबले में डायमंड सिल्ली और और गोंडवाना सिल्ली की टीमों के बीच रोमांचक खेल हुआ, मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाते हैं और युवाओं को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय दिब्य, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य रामगिलास खुटे, जनपद सदस्य ललित नायक, सरपंच सिल्ली धनेश्वरी संतराम कुर्रे, रुपेश कश्यप, विश्वनाथ कश्यप, रामायण पटेल, सहित खिलाड़ी व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



