पत्थलगांव नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों ने ली शपथ, जनप्रतिनिधियों ने जनता की सेवा का लिया संकल्प

(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव। नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षदों ने विधि पूर्वक शपथ ग्रहण किया। पत्थलगांव एसडीएम (SDM) आकांक्षा त्रिपाठी ने समस्त पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जबकि जनपद सदस्यों को विधायक गोमती साय ने शपथ दिलाई।इस अवसर पर विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, सुनील अग्रवाल, अनिल मित्तल, रामावतार अग्रवाल, हरजीत सिंह भाटिया, रवि परहा, प्रदीप गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय (Salik Saay) ने कहा कि जनता जब जनप्रतिनिधियों को चुनती है तो उनकी अपेक्षाएँ भी बढ़ जाती हैं। उन्होंने सभी से एकजुट होकर जनता की सेवा करने का आह्वान किया और कहा कि “मुंह में शक्कर, पाँव में चक्कर” की कहावत को चरितार्थ करना होगा।विधायक गोमती साय (Gomti Sai) ने नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, सदस्य एवं पार्षदों को जनता को समर्पित बताते हुए कहा कि सभी को सेवक की तरह कार्य करना चाहिए और अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए । पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी (Akanksha Tripathi) ने सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में भी इसी तरह शांतिपूर्ण ढंग से कार्य निर्वहन की उम्मीद जताई।