आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
 
                (संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम पुष्पेन्द्र रजक आगामी त्यौहार 07 सितम्बर 2024 से 17 सितंबर गणेश उत्सव एवं 16 सितम्बर को मिलाद-उन-नवी के दौरान विश्वकर्मा पूजा के संबंध में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 3 सितंबर को शाम थाना परिसर में एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल एवं एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में नवागत थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश कोल सरपंच किरगी अर्जुन सिंह सरपंच बसनिहा ललन सिंह सहित सचिव फूलचंद सिंह शांति समिति के सदस्य गण गणेश समिति के आयोजक मंडल ब्यापारी बंधु पत्रकारगण मुख्य रूप से उपस्थित हुये मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई अस्थाई बिधुत कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग परमीशन लेकर निर्धारित मापदंड का उपयोग करें जबरन चंदा वसूली ना करें अश्लील गानो का उपयोग ना करें।




