गिरौदपुरी में सतनाम महोत्सव आयोजित करने एवम मूलभूत सुविधाओं का स्थाई प्रबंध किया जाए

संघ ने मुख्यमंत्री एवम जिला कलेक्टर बलौदा बाजार को पत्र सौंपा

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। प्रदेश कलाकार संगठन सतनामी समाज और,सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक अध्यक्ष डॉ हृदय प्रकाश अनंत के नेतृत्व में हुई। बैठक में,मेला अवसर पर तीन दिवसीय गिरौदपुरी सतनाम महोत्सव आयोजित करने की मांग किया गया।

विदित हो कि यह मांग समाज और संगठन की ओर से विगत कई वर्षों से उठाई जा रही है किंतु किसी भी सरकार ने पूरा नहीं किया। प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों के लिए करोड़ों खर्चा किया जाता है वही विश्वप्रसिद्ध गिरौदपुरी को हमेशा ही अनदेखा किया जाता रहा है।

मेला में सर्व समाज से प्रतिवर्ष दस लाख दर्शनार्थी देश प्रदेश से आते है किंतु उनके लिए मूलभूत सुविधा जैसे की सुलभ शौचालय शुद्ध पेयजल धर्मशाला, सभागार मेला मंच आदि की बहुत कमी है,।

मेला अवसर पर केवल खानापूर्ति की जाती है, मेला के बाद भी प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते है जिन्हे इन सुविधाओं के अभाव में तकलीफों और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है,इन विषय पर मुखमंत्री एवम जिला कलेक्टर बलौदा बाजार को पत्र दिया गया है किंतु अभी तक कोई समुचित व्यवस्था सुलभ नहीं हुई है।

इन्हें भी पढ़े