स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा संचालित किया गया पियाऊ घर
पंकज कुर्रे
पामगढ़। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवम राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला संगठन आयुक्त गाइड जांजगीर चांपा सुमन लता यादव के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसला पामगढ़ के रेंजर बालिकाओं के द्वारा भंवतरा गांव में पिछले एक पखवाड़े से तपती गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ घर खोलकर पानी पिलाकर सेवा कार्य किया गया।आज अंतिम दिवस में विद्यालय के प्राचार्य बी पी एस बंजारे एवम स्टाफ से व्याख्याता शैलेश रवानी,प्रह्लाद दिव्य,लक्ष्मण यादव,शैलेंद्र श्रीवास आदि उपस्थित होकर बच्चो का उत्साह वर्धन किए।
पामगढ़ विकास खंड शिक्षाधिकारी एवम जिला संगठन आयुक्त मोहन लाल कौशिक ने स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की प्रशंसा की है एवम बच्चों को प्रमाण पत्र से सम्मानित करने की बात कही।इस सेवा कार्य में पूनम साहू,नंदनी निर्मलकर,साक्षी चौहान,पिया वर्मा,सुहानी मानिकपुरी,साधना साहू,वैभव लक्ष्मी कश्यप,श्वेता यादव,रेवती आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।
समापन के समय यादव मैडम ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों सेवा भावना के हर परिस्थिति में जीवन जिले की कला सिखाती है।बच्चों के द्वारा किया गया सेवा कार्य निश्चित रूप से दूसरों के लिए प्रेरणादायक है।इन बच्चों के द्वारा समय समय पर सेवा कार्य किए जाते रहते हैं।