विधायक के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, लगभग 20 धाराओं में है मामला पंजीबद्ध

(देवेश साहू)

Balodabazar News । विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई जारी कर दी है, लगभग 20 धाराओं में हुआ है मामला पंजीबद्ध, पुलिस कुछ ही देर में डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद न्यायालय में करेंगे पेश। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार पुलिस ने धारा 153A,501(1),505(1)(B),501(1(C),109,120बी,147,148,149,186,353,332, 333,307,435,436,341,427 भादवि एवं 03,04 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है, इधर गिरफ्तारी के बाद विधायक देवेंद्र यादव के अधिवक्ता भी पहुँच चूके है।

देखें वीडियो…

इन्हें भी पढ़े