जुआ खेलने वाले 05 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

(विजय साहू)
लवन। मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम सरखोर में नदी किनारे जुआ खेलने वाले कई लोगों की महफिल सजी हुई है। यहां पर आरोपी मोटरसाइकिल आदि के माध्यम से जुआ खेलने के लिए पहुंचने वाले हैं। की सूचना पर दिनांक 19.06.2024 को थाना लवन से प्रआर. धनंजय यादव, संजय तिवारी, आर सुंदर जाटवर, आर. पल्लव सिद, आर. सुरज पाटले एवं आर. अजय बंजारे की पुलिस टीम द्वारा योजनाबध्द तरीके से नदी किनारे ग्राम सरखोर में आकस्मिक दबिश दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से आरोपियों के बीच हड़कंप मच गया। कि पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 05 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है तथा मौके से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम ₹8000 एवं जुआ खेलने के लिए आये हुए आरोपियों का कुल 09 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध थाना लवन में अपराध क्रमांक 263/2024 धारा 13 जुआ एक्ट, छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
आरोपियों का नाम पता-
1. मोहर उम्र 48 साल निवासी ग्राम अहिल्दा थाना लवन
2. याकूब उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन
3. रामअवतार उम्र 24 साल निवासी लवन
4. दुर्गेश उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अहिल्दा थाना लवन
5. कमल नारायण उम्र 20 साल निवासी ग्राम अहिल्दा थाना लवन