सुहेला मेला स्थल के पास गोपाल साहू की हत्या करने वाले 02 अपचारी बालक सहित 07 आरोपियों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। दिनांक 28.09.2025 को प्रातः सूचना मिली कि ग्राम सुहेला में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है तथा उसका शव ग्राम सुहेला के एक मैदान पर पड़ा है। की सूचना पर थाना सुहेला का पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पहुंचा। पुलिस द्वारा सर्वप्रथम आसपास के लोगों से पूछताछ कर एवं शव का प्रारंभिक मुआयना कर मृतक की पहचान का प्रयास किया गया, जिसमें मृतक का शव गोपाल साहू पिता नैनसिंह साहू उम्र 27 साल निवासी ग्राम मुड़पार थाना हथबंद का होना पाया गया। मृतक के सीने, पेट आदि में धारदार हथियार से वार करने के निशान थे, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा हथियार से हत्या करना प्रतीत हो रहा था। घटना स्थल का पुलिस एवं फारेंसिक की टीम द्वारा सुक्ष्म निरीक्षण किया गया। उसके साथ ही घटनास्थल के आसपास निवासरत एवं उपस्थित लोगों से भी घटना एवं मृतक के संबंध में गहन पूछताछ किया गया। इसके अतिरिक्त आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया गया। जांच पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा प्रकरण में थाना सुहेला में मृतक की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 249/2025 धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सुहेला एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया। घटना में सबसे विशेष बात यह है कि अभी वर्तमान में ग्राम सुहेला में दुर्गा पंडाल मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों की काफी भीड़ बनी हुई है। मृतक भी ग्राम सुहेला मेला देखने आया हुआ था, इस दौरान ही अज्ञात आरोपियों द्वारा मृतक की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी किया जा रहा था। सांथ ही मेला के दौरान ग्रुप बनाकर रात भर इधर-उधर घूमने वाले, लड़ाई झगड़ा, बहसबाजी आदि करने वाले युवाओं के संबंध में भी पता लगाया जा रहा था। इस दौरान मौजूद साक्ष्यो, सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तथा 100 से ज्यादा गवाहों से पूछताछ की उपरांत 02 अपचारी बालक सहित 07 संदेही आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे गहन एवं सभी आरोपियों से अलग-अलग, मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मृतक गोपाल साहू की हत्या की घटना करना स्वीकारते हुए बताया गया कि सभी आरोपी ग्राम सुहेला मेला देखने के लिए आए हुए थे। इसी बीच दिनांक 27-28.09.2025 की दरम्यानी रात 01:00 आरोपियों द्वारा मेला देखने आए एक व्यक्ति के साथ ग्राम सुहेला की एक गली में हाथ मुक्का से मारपीट किया जा रहा था। मारपीट करने के पश्चात सभी आरोपी शांति देवी स्कूल के पीछे मैदान की ओर भाग गए। इसी दौरान घटना के पास में मृतक गोपाल साहू भी खड़ा था, जिसके द्वारा अपने मोबाइल का टॉर्च जलाते हुए आरोपियों को तुम लोगों ने उस आदमी के साथ क्या किया है, कहते हुए आरोपियों का पीछा किया गया। पीछा करते हुए मृतक गोपाल साहू एवं आरोपी मेला स्थल से काफी आगे एक सुनसान जगह पर पहुंच गए। सुनसान जगह पर आने पर सभी आरोपियों द्वारा मृतक गोपाल साहू को पकड़ लिया गया एवं आवेश में आकर उनके द्वारा मृतक के साथ हाथ मुक्का आदि से मारपीट करते हुए, अपने पास रखे चाकू से मृतक के पेट, जांघ आदि में प्राणघातक वार किया गया, जिससे मृतक गोपाल साहू की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। तत्पश्चात सभी आरोपी मृतक को वही पर छोड़कर भाग गए। की प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 01.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

आरोपियों के नाम

1. लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की उम्र 19 साल निवासी संतोषी नगर सुहेला थाना सुहेला

2. ठाकुर पाल उम्र 20 साल निवासी ग्राम जरौद थाना भाटापारा ग्रामीण

3. समीर वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

4. रोशन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर सुहेला थाना सुहेला

5. निखिल ध्रुव उम्र 19 साल निवासी ग्राम खैरवाही थाना सुहेला

7. अपचारी बालक 02 नफर

इन्हें भी पढ़े