सट्टा-पट्टी लिखने वाले सटोरियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाटापारा। अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अविनाश ठाकुर, एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, सटोरियों एवं अन्य अवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 10.04.2024 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा कृषि उपज मंडी के पास भाटापारा में अधिक रूपये जीतने का लालच देकर सट्टा-पट्टी लिखने वाले एक शातिर सटोरिया नरेंद्र उर्फ पप्पू मिर्झा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सटोरिया से नगदी ₹1200, डाट पेन, सट्टा हिसाब लिखा कागज जप्त किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 190/2024 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी का नाम– नरेंद्र उर्फ पप्पू मिर्झा पिता मोहन लाल निवासी सदर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर