हेलमेट रैली निकालकर पुलिस ने किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस चौकी गिरौदपुरी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम मड़वा में हेलमेट रैली निकालकर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का संदेश दिया गया।

पुलिस चौकी गिरौदपुरी के चौकी प्रभारी जगदीश सोनवानी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हेलमेट पहनना केवल कानून का पालन नहीं है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें सिर में गंभीर चोट लगने से होती हैं, जिन्हें हेलमेट पहनकर काफी हद तक रोका जा सकता है।

उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। वाहन चलाते समय नशे की हालत में ड्राइविंग, तेज गति, मोबाइल फोन का उपयोग जैसे कारण जानलेवा साबित हो सकते हैं। चौकी प्रभारी ने दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की अपील की।
हेलमेट रैली के माध्यम से पुलिस ने आम नागरिकों को यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कर न केवल स्वयं की जान बचाई जा सकती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस चौकी गिरौदपुरी के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। अभियान के दौरान पुलिस बल एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े