गिरौदपुरी पुलिस द्वारा ग्राम तुरकीनडीह से मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध महुआ शराब बिक्री करने के लिए ले जाते हुए 01 शराब कोचिया को पकडा
(मदन खांडेकर)
गिरौदपुरी। चौकी पुलिस द्वारा अंवैधानिक कार्यों को बढ़ावा देने वाले असमाजिक तत्वों एवं अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में दिनांक 10.07.2024 को चौकी गिरौदपुरी से प्रधान आरक्षक जितेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, आरक्षक सुरेश कश्यप, कुमार ध्रुव की पुलिस टीम द्वारा ग्राम तुरकीनडीह जाने का मार्ग में नहर पार पुलिया में घेराबंदी कर पल्सर मोटरसाइकिल के माध्यम से बिक्री करने के लिए अवैध महुआ शराब ले जाते हुए एक आरोपी शराब कोचिया को पकड़ा गया है।
आरोपी जितेंद्र उम्र 34 साल निवासी ग्राम बलौदा डेरा थाना गिधौरी से 90 की संख्या में छोटे झिल्ली पाउच में भरा हुआ ₹3600 कीमत मूल्य का कुल 18 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी से अवैध रूप से शराब ले जाने में प्रयुक्त सोल्ड पल्सर मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध चौकी गिरौदपुरी में अप.क. 138/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।