BALODABAZAR NEWS:थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
(हेमंत बघेल)
BALODABAZAR NEWS:”अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार हरीश यादव एवं आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 20/02/2024 को थाना भाटापारा ग्रामीण से सउनि ईश्वर टोप्पो , प्रधान आरक्षक सुनील वैष्ण्व, मंजू साहू, आरक्षक अजय साहू की पुलिस टीम द्वारा ग्राम पटपर चौक भाटापारा के पास मेन रोड में अपने घर ग्राम तरेंगा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखने वाला एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से RS3300 कीमती मूल्य का 30 पाव 5.400 बल्क लीटर देशी मसाला को जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 123/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है आरोपी का नाम जनकराम साहू पिता बिसनाथ साहू उम्र 40 साल ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण