कुनकुरी में डाक जीवन बीमा उत्कृष्टता समारोह श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का सम्मान

(बबलू तिवारी)

कुनकुरी। अतिशय मेरिज गार्डन, कुनकुरी में डाक जीवन बीमा (PLI–RPLI) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु भव्य समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी आर यादव सेवानिवृत सहायक निदेशक परिमंडल कार्यालय रायपुर उपस्थित थे,इस दौरान श्री मनीष कलोसिया, उपसंभागीय प्रमुख, कुनकुरी ने मुख्य अतिथि के साथ मिलकर डाक जीवन बीमा व्यवसाय में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि डाक जीवन बीमा न केवल कर्मचारियों की कार्यकुशलता को दर्शाता है, बल्कि आम जनता के लिए सुरक्षित एवं भरोसेमंद बीमा विकल्प भी है।

उन्होंने बताया कि भारतीय डाक जीवन बीमा वर्ष 1884 से लगातार देशवासियों को बीमा सुविधा प्रदान कर रहा है।श्री कलोसिया ने सभी कर्मचारियों को इसी प्रकार समर्पण और उत्साह के साथ कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में श्री बी. आर. यादव, सेवानिवृत्त सहायक निदेशक, परिमंडल कार्यालय रायपुर भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मौके पर बद्रीनारायण यादव, शाखा डाकपाल, कुरकुंगा, दीपक पटेल, सहायक शाखा डाकपाल, भेडीमुड़ा, रेखा साव, शाखा डाकपाल, हर्राडांड,तुषार सिंह महरा, शाखा डाकपाल, रायकेरा,श्रीधर राम यादव, शाखा डाकपाल, बेहराखार, प्रीति बाई, शाखा डाकपाल, भेलवा, प्रियांशु दुबे, शाखा डाकपाल, कन्डोरा,विक्रम पटेल, सहायक शाखा डाकपाल, जोकबहला, नेहा यादव, सहायक शाखा डाकपाल, कुरकुंगा, नवनीत खलको, शाखा डाकपाल, केरजू को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना तथा डाक जीवन बीमा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।