सोशल मीडिया फेसबुक में अश्लील पोस्ट करना पड़ा महंगा आरोपी सहदेव राम गिरफ्तार
(बब्लू तिवारी)
पत्थलगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़ित महिला द्वारा दिनांक 13 जून 2024 को थाना कुनकुरी में रिर्पोट दर्ज कराया गया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक का फेक आईडी बनाकर दिनांक 12 जून 2024 को इसके नाम से बदनाम करने की नियत से अश्लील पोस्ट फेसबुक में किया है, पीड़ित महिला कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जाती रही साथ ही सायबर टीम की भी मदद ली जा रही थी।
प्रकरण के संबंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह द्वारा फरार आरोपी के पतासाजी हेतु थाना प्रभारी कुनकुरी को मुखबिर एवं विशेष टीम बनाकर पता लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी के मोबाईल नम्बर के आधार पर उसकी पतासाजी की गई तब जानकारी मिली कि उक्त अश्लील पोस्ट करने वाला आरोपी सहदेव राम निवासी तपकरा क्षेत्र का है। सहदेव राम द्वारा अपने विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिलने पर वह तमिलनाडु की ओर भाग गया था। पुलिस टीम तामिलनाडू जाने की तैयारी कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वापस तपकरा आया है छिपकर रह रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना तपकरा स्टाफ के सहयोग से आरोपी को दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड करना स्वीकार किया एवं रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलने पर तामिलनाडू भागकर चला गया था एवं अपने मोबाईल को तोड़कर फेंक देना बताया। आरोपी सहदेव राम उम्र 27 वर्ष निवासी बलुआबहार तपकरा के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर उसे दिनांक 24 सितंबर को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त मामले में आरोपी पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उप. निरी. सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक चम्पा पैकरा, आरक्षक भुपेन्द यादव, नन्दलाल एवं थाना तपकरा के स.उ.नि. प्रेमिका कुजूर की सराहनीय भूमिका रही।