पशु मेला में कुकुट व पशुधन का किया गया प्रदर्शन

पंकज कुर्रे

पामगढ़। ग्राम पड़रिया में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्देश्य के संबंध में विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जैनेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि पशुपालन कृषि के साथ-साथ अतिरिक्त आमदनी का प्रमुख स्रोत है इसे किसान कृषि के साथ-साथ पशुपालन का व्यवसाय कर आसानी से अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं ,अपने आय को दुगनी कर सकते हैं। शिविर में उच्च नस्ल के पशुओं को देख कर पशुओ के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है व दूसरे कृषक भी प्रभावित होते हैं तथा पशुपालन की व्यवसाय करते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशुधन विभाग की विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई ।

पशु मेला में कुकुट व पशुधन का किया गया प्रदर्शन
पशु मेला में कुकुट व पशुधन का किया गया प्रदर्शन

 

प्रदर्शन में गिर ,साहीवाल, एच एफ, जर्सी, कांकरेज नस्ल के गाय भाग लिया जिसमे में आंध्रा जर्सी जो कि 24 लीटर दूध उत्पादन के साथ प्रथम स्थान पर रहे वही मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, साथी ही साथ मुर्रा नस्ल के भैंस, सिरोही नस्ल की बकरा बकरी एवं गोल्डन नस्ल के मुर्गा मुर्गी भी भाग लिया। शिविर में 150 से भी अधिक पशु भाग लिए जिन्हें आठ सामूह गाय, बैल , स्वास्थ्य बछड़ा बछिया, बकरा बकरी, कुकुट ,सांड व सुकर में विभक्त कर प्रदर्शन किया गया जिसमें पशुओं के स्वास्थ्य उचित रख रखाव रहन-सहन एवं दूध उत्पादन की क्षमता के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय सांत्वना पुरस्कार के रूप में टब, नगद राशि तथा प्रशस्ति पत्र का वितरण ।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी यादव एवं अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश बर्मन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत पामगढ़ के सभापति रमेश खरे दीनदयाल साहू के हाथो किया गया। पशुपालकों की भारी भीड़ वह उत्साह के साथ पशुपालक सहभागी हुए एवं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 

पशुधन विभाग से डॉक्टर जैनेंद्र सूर्यवंशी दिनेश गोस्वामी सुखसागर आदित्य ललित बंजारे अभिषेक श्रीवास रामकृपाल बंजारे नूर खान एवं सत्यनारायण आदित्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विकासखंड अधिकारी डॉक्टर जैनेन्द सूर्यवंशी के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन ग्राम के सरपंच द्वारा किया गया।

इन्हें भी पढ़े