10 मार्च 2024 को की जाएगी महतारी वंदन योजना की राशि हस्तांतरित, CM कार्यालय से X पर साझा की जानकारी : प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ

रायपुर।छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना की अब आएगी 10 मार्च को पहली किस्त छत्तीसगढ़ सीएम कार्यालय से X पर यह जानकारी शेर की है। बता दे कि इससे पहले राशि वितरण की दिनांक तय हुआ था 8 मार्च से उसके बाद 7 मार्च की गई थी।
लेकिन प्रधानमंत्री को समय न मिलने पर कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। जोकि आज 8 मार्च को X पर शेयर कर यह जानकारी सीएम कार्यालय से सभी प्रदेशवासियों को साझा कर 10 मार्च को सभी लाभार्थियों के खातों में डालेगा महतारी वंदना योजना की पहली किस्त।