मंडी प्रांगण में मतगणना की तैयारी पूरी, कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, तीन कैडर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

(विजय साहू)
बलौदाबाजार। आगामी 4 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतगणना की तैयारियों को लेकर आज बलौदाबाजार कलेक्टर के एल चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। कलेक्टर चौहान ने बताया की मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। जिले में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के कसडोल विधानसभा व रायपुर लोकसभा क्षेत्र के बलौदाबाजार और भाटापारा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बलौदाबाजार के नई मंडी प्रांगण में की जावेगी।
मतगणना को लेकर तीन राउंड में सारे कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वही सुरक्षा को लेकर एएसपी अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया की मतगणना स्थल में तीन कैडर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।