भीषण गर्मी के चलते पी एम श्री स्कूल बारगांव में समर कैंप का समापन 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़।  शिक्षा विभाग के निर्देश और कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक के मार्गदर्शन में पी एम श्री स्कूल बारगांव समर कैंप का आयोजन किया जा रहा था लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने समर कैंप के आयोजन को समाप्त कर दिया है ,बारगांव में भी यह समर कैप विभाग के निर्देश पर समाप्त कर दिया गया है ।

17 दिन तक चले इस समर कैंप के अंतिम दिवस में सर्वप्रथम बाल गीत के साथ प्रारंभ किया गया उसके पश्चात बच्चों को खेल खिलाया गया, अंतिम दिन का थीम पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान था जिसमें बच्चों को अलग-अलग समूह में बिठा कर पर्यावरण एवं स्वच्छता के बारे में चित्र बनाने के लिए दिया गया बच्चे समर कैंप के समापन दिवस में विविध प्रकार के क्रियाकलापों का वर्णन किये एवं चित्रकार डेंटिंग पेंटिंग नृत्य कला संगीत आदि क्रियाकलापों का इस 17 दिवस में किए गए । कार्यों का अवलोकन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर सारथी , संकुल प्राचार्य पी एल महिपाल और शैक्षिक समन्वयक साहू सर एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से नवनीत वर्मा , मंजू बन्छोर, रविन्द्र, रिंकेश,सुभाष सर एवं विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र कुमार डहरिया प्रभारी प्रधान पाठक , राजकुमार कुर्रे, सतीश कुमार वानी , भोजराम गुप्ता,  ज्योति पटेल, रोशन खरे , हरीश कुमार देवांगन उपस्थित रहे ।

इन्हें भी पढ़े