छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण की मांग रखा

(विजय साहू)
कसडोल। बीते दिवस छत्तीसगढ शिक्षक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शिक्षक संवर्ग की कई समस्याओं की शीघ्र निराकरण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर सहित जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा कि शिक्षकों के सेवा पुस्तिका, जी.पी.एफ., पासबुक संधारण का कार्य समस्त शिक्षक संवर्ग का अविलम्ब पूर्ण कर संबंधित कर्मचारियों को इसकी सूचना देते हुए की गई कार्यवाही से संघ को अवगत किया जाए साथ ही समयमान वेतनमान 10/20/30/ वर्ष हेतु संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर व्दारा जारी की गई आदेशो के अनुसार पात्र शिक्षको को त्वरित भुगतान किया जाए। इसके अलावा समयमान वेतनमान 10/20/30/वर्ष के लिए शेष पात्र शिक्षकों का प्रस्ताव अविलम्ब तैयार कर उच्च कार्यालयों को प्रस्तुत किया जायें।
साथ ही समस्त शिक्षक सवंर्गों के लिए जारी वरिष्ठता सूची में सूधार एवं संसोधन कर त्रुटि रहित प्रस्ताव उच्च कार्यालय को समय सीमा के भीतर प्रस्तुत किया जावें। इसके अलावा दिवंगत शासकीय सेवकों, शिक्षक संवर्गो का सेवा निवृत्ति संबंधी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण किया जावें। साथ ही सेवा निवृत्त शिक्षकों के प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जावें।
इसके अलावा सहा. शिक्षक एल. बी., शिक्षक एल. बी, एवं व्यख्याता एल.बी. संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के विधवाओं को परिवार पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव अविलम्ब तैयार कर भार साधक अधिकारी विभाग को शीघ्र भेजने की कार्रवाई करे साथ ही आगामी नगर पालिका, नगर पंचायत, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, में दिव्यांग, गम्भीर बिमारी, शिशुवती, गर्भवती, तथा 58 वर्ष पुर्ण कर चुके शासकीय सेवकों को निर्वाचन कार्य से पृथक रखा जावें जिससे शिक्षकों का मनोवल बना रहे। इस दौरान छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र साहू, सचिव संतोष साहू, विकासखंड बिलाईगढ़ अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, महिला प्रतिनिधि सोमवती साहू, कमलेश कश्यप व्याख्याता एवं जिला उपाध्यक्ष संतोष वर्मा मौजूद रहें।