शादी करने का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(रौनक साहू)
भाटापारा। अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अविनाश ठाकुर, एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, सटोरियों एवं अन्य अंवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में शादी करने का झांसा देते हुए महिला का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 31.05.2024 को थाना भाटापारा शहर में उपस्थित होकर लिखित आवेदन देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई की, मैं एक मार्केटिंग कंपनी में काम करती हूं तथा कंपनी का सामान बिक्री करने के सिलसिले में भाटापारा आना जाना लगा रहता है। इसी दरम्यान रेलवे स्टेशन के पास आरोपी मुकेश पटेल से जान पहचान होने से मुलाकात एवं बातचीत होती थी। आरोपी मुकेश पटेल द्वारा दिनांक 12.05.2024 से 29.05.2024 तक मुझे भाटापारा में किराए का मकान में रखकर शादी करने का झांसा देते हुए लगातार मेरा शारीरिक शोषण किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 277/2024 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए *आरोपी मुकेश पटेल पिता शिव कुमार पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी गांधी मंदिर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर* को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किया। कि प्रकरण में आज दिनांक 01.06.2024 को आरोपी मुकेश पटेल को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है।