हिंदी दिवस पर सम्मानित हुए प्रधान पाठक संतकुमार साहु

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। क्षेत्र के शिक्षक संतकुमार साहू प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला गिधौरी, मंकर प्रसाद पैकरा प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला खपरीडीह ,एवम् कृष्णो शंकर साहू सहायक शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवनी ,को शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ द्वारा उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरी गनपत जांगडे विधायक सारंगढ़, श्रीमती कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़, अकादमी के अध्यक्ष श्री कोशलेंद्र पटेल , एल पी पटेल जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़, महेत्तर लाल देवांगन अध्यक्ष सारंगढ़, हेमंत कुमार साहू महासचिव आदि गण मान्य लोगों की उपस्तिथि में शिक्षकों को सम्मानित किया गया।