समस्या: कीचड़ से सराबोर ग्राम की सड़क, चलने लायक नही, गैरजिम्मेदार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों की लापरवाही का दंश भोग रहें ग्रामवासी

(मानस साहू)

कसडोल/बैजनाथ। विकासखंड के ग्राम बैजनाथ में बारिश के कारण ग्राम की कई मोहल्लों की सड़क चलने लायक नही है, जिसके कारण ग्रामीणों को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है, आपको बता दे कि ग्राम बैजनाथ के वार्ड 02 से लेकर वार्ड 05 तक गौटिया गली मोहल्ला सहित गुड़ी चौक तक पूरा सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिसके कारण मोटरसाइकिल से भी निकलना मुश्किल हो गया है।

इसके अलावा कई सड़क ऐसे है जहाँ पंचायत के प्रतिनिधियों की गैर जिम्मेदारी के कारण खस्ताहाल है। लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों को इसकी सुध नही है, तभी तो सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। आपको बता दे कि अभी पूरा मानसून बाकी है, ऐसे में अगर सड़क कीचड़ में तब्दील रहेगा तो निश्चितौर पर ग्रामीणों के लिए आवागमन सहित तमाम घरेलू कार्यो के लिए समस्या जस की तस बनी रहेगी। फिलहाल खबर प्रकाशन के बाद पंचायत के जिम्मेदार किस तरह सड़क से कीचड़ सहित तमाम सड़को को सुधरवाता है यह तो वक्त के गर्भ में है। लेकिन जनहित सहित तमाम आमजनों से जुड़े मुद्दों पर खबर शतक.इन हमेशा उठाता रहेगा।

इन्हें भी पढ़े