सोलर से जगमग स्ट्रीट लाइट का जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण, मिली खामियां, कंप्लीट वर्क पर भुगतान करने सब इंजीनियर को कहाँ

(रौनक साहू)

कसडोल। नगर पंचायत द्वारा क्रेडा विभाग को 39 लाख 90 हजार हस्तांतरित के बाद नगर के गुरुघासीदास चौक से यादव समाज भवन तक राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा 40 पोल सोलर के द्वारा प्रकाशित बिजली खम्भा लगाया गया है, लेकिन जब वार्डवासियों की शिकायत पर नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू सहित पार्षदों ने भौतिक सत्यापन किया तो कई खामियां नजर आया। जिसका शिकायत नपा अध्यक्ष द्वारा बीते दिवस क्रेडा के अधिकारियों के समक्ष किया गया था जिसपर बीते दिनों मौके पर सब इंजीनियर और जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

जिसपर कई खामियां सामने आया। आपको बता दे कि जिस गुणवत्ता के साथ विभाग ने प्राक्कलन तैयार किया था यहाँ ठेकेदार ने कई कार्यो पर हल्की कंपनियों का समान लगाकर कार्य किया। साथ ही प्राक्कलन के मुताबिक कार्यों को नही किया। बल्कि यहाँ ठेकेदार ने कई सामग्री को गुणवत्तापूर्ण कार्यो को किया। साथ ही पोल लगाने के दौरान किये गए गड्ढों को भी नही पाटा जिसपर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है, इधर निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने मौके पर मौजूद सब इंजीनियर को ठेकेदार के पूर्ण कार्यो के बाद ही भुगतान करने को कहा। फिलहाल विभाग ने अभी तक भुगतान कितना किया यह तो विभाग की जानें। कुलमिलाकर सोलर के द्वारा नगर को रौशनी दे रही सोलर स्ट्रीट कब तक रौशनी देता है यह तो वक्त के गर्भ पर है। इधर मीडिया से चर्चा में नपा अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि वार्डवासियों की शिकायत पर मौके का निरीक्षण किया गया है, निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद सब इंजीनियर और वरिष्ठ अधिकारियों को वर्क पूर्ण पर ही भुगतान करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष नागेश्वर साहू, पार्षद भानु प्रताप साहू, अजय साहू, रामा धीवर, संतोष भारती, दशरथ पैकरा, पार्षद प्रतिनिधि दीपक पटेल, जानू यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

इन्हें भी पढ़े