Raipur Disneyland Fair: रावनभाठा मैदान में लगा डिज्नीलैंड मेला, मनोरंजन से लेकर स्ट्रीटफूड की शानदार वैरायटी, फिश एक्वेरियम बना आकर्षण का केंद्र

रायपुर। राजधानी रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड के रावनभाठा मैदान में डिज्नीलैंड मेला (Disneyland Mela 2024) लगाया गया है, यदि आप अपने परिवार के साथ भीषण गर्मी के बाद शाम का वक्त मनोरंजन, झूला, हैंड क्रॉफ्ट, स्ट्रीटफूड सहित फीस एक्वेरियम का आनंद लेना चाहते है तो यह खबर आपके लिए ही है।

दरअसल डिज्नीलैंड मेला की सुंदरता प्रारंभ से ही दिखाई देता है, एंट्री के समय फ्रंट का दृश्य लाइटिंग से सराबोर दिखाई पड़ता है, साथ ही मेले के अंदर एंट्री फीस देकर प्रवेश करने के बाद आपको झूला, क्राफ्ट सहित तमाम ऐसे चीजें दिखाई देंगे जिसका आप लुत्फ उठाना चाहेंगे।

आपको बता दे कि यहाँ फिश टनल मेले की रौनकता को चार चांद लगा रही है, साथ ही इस एक्वेरियम में 45 प्रजाति की 15000 से ज़्यादा शानदार आकर्षक मछलियां मौजूद है।

जानकारी के अनुसार इस बार यह मेला नए स्वरूप के साथ प्रारम्भ हुआ है। इसमें बच्चों के फन जोन का विशेष ध्यान रखा गया है, इस बार झूलो में सुनामी, टोरा टोरा, ब्रेक डांस, रेंजर, जॉइंट विल, स्काई और जायन्ट फ्रिस्बी झूला के अलावा कई अन्य झूला मौजूद है, वही घर सजाने के लिए एक से बढक़र एक सामान जैसे होम एप्लायंसेस के अलावा इस आयोजन में क्राफ्ट बाजार का एक अलग ही सेक्शन है जहां हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर की विशाल श्रृंखला उपलब्ध हैं। राजधानी रायपुर में डिज्नीलैंड मेला लगने के कारण शाम में अब लोगों की पहली पसंद डिज्नीलैंड मेला बना हुआ हैं।

इन्हें भी पढ़े