VOTER AWARENESS kASDOL:मतदाता जागरूकता कैम्पस एंबेसडर के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए रमन मिरी, ऋतिक, समीक्षा सम्मानित, कलेक्टर ने दिया प्रमाण पत्र

हेमंत बघेल/संवाददाता

VOTER AWARENESS kASDOL:स्व. दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल की प्राचार्य डॉ खुर्शीद खान के मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी संजू लता पटेल सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी के तत्वधान में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता(VOTER AWARENESS) कार्यक्रम जिले में आयोजित किया गया था।

मतदाता जागरूकता कैम्पस एंबेसडर के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए रमन मिरी, ऋतिक, समीक्षा सम्मानित, कलेक्टर ने दिया प्रमाण पत्र
मतदाता जागरूकता कैम्पस एंबेसडर के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए रमन मिरी, ऋतिक, समीक्षा सम्मानित, कलेक्टर ने दिया प्रमाण पत्र

 

जिसमे मतदान जागरूकता(VOTER AWARENESS)कैम्पस एंबेसडर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कसडोल महाविद्यालय के रमन मिरी कक्षा बी कॉम तृतीय वर्ष, ऋतिक सेन बीएससी तृतीय वर्ष, समीक्षा घृतलहरे बीए प्रथम के छात्रों द्वारा मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता सत्र 2023/24 के उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

 

 

 

साथ ही बेहतर उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ छात्रों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मार्गदर्शन किया गया जिसमे स्वीप प्रभारी संजू लता पटेल द्वारा महाविद्यालय का नाम रौशन करने पर छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

इन्हें भी पढ़े