सूने घर की सीट को तोडकर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय चोर को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

(राकेश चंद्रा)
अनूपपुर। दिनांक 28 मई 2024 को कृष्णा कुमार सिहं पिता स्व० रामेश्वर सिहं उम्र 28 वर्ष निवासी क्वाटर नम्बर बी/7 बाबूलाईन राजनगर द्वारा थाना पहुंच बताया गया कि मेरे मां का दिनांक 08 मई 2024 को स्वर्गवास होने से अपने परिवार सहित ग्रह ग्राम नोनार थाना पीरो जिला भोजपुर (बिहार) चले गया था दिनांक 25 मई 2024 को सुबह करीबन 07.00 बजे अपने बाबूलाईन घर पहुंचा तो घर का ताला खोलकर अन्दर जाकर देखा तो घर से लगे हुये स्टोर रूम की सीट कटी हुई थी तथा स्टोर रूम में रखी बडी पेटी का कुन्दा उखडा हुआ था तथा पेटी के अन्दर रखा पुराने इस्तेमाली पीतल कांसा का बर्तन कडाई, बरगुना, बडा सा परात, कलसूप, गिलास, कटोरी, बडा सा पतीला, थाली, कलछुल, थाली, लौटा, बाल्टी, दिया, प्लेट बडा तथा पुराना चांदी का पायल, सोने का चैन, हाथ का मेंहदी चांदी का तथा नगदी 2000 रूपये नहीं था कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 223/24 धारा 457,380 ता.हि. का कायम कर विवेचना किया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एसडीओपी महोदय कोतमा द्वारा अज्ञात आरोपियों कि तलाश पतारसी हेतु तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक कुमार सिंह गोडं पिता विजय सिहं गोडं उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 14 विवेकानन्द महाविद्यालय के बगल में मनेन्द्रगढ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी के द्वारा अपने कथन में एक अन्य साथी रवि केवट निवासी चौघडा शांतिनगर मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी (छग) के साथ चोरी करना बताया । आरोपी दीपक कुमार सिंह गोंड के कब्जे से चोरी के फूल धातू के 01 नग लोटा, 01 नग गिलास, 01 नग कटोरा, 01 नग करछूल तथा पीतल धातु के 01 नग गंजा (पतीला), 01 नग सूपा (कलसूप), 01 नग दौरी (बरगुना), 01 नग दिया, 01 नग पल्टा, 01 नग थाली, 01 नग कढाई, 01 नग परात व एक जोडी पायल कुल कीमती 14180 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र० सीजी 16 सीपी 5416 कीमती करीबन 80 हजार रूपये कुल कीमती 94180 रूपये जप्त किया गया है तथा आरोपी दीपक सिहं गोंड को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया है है तथा प्रकरण के आरोपी रवि केवट निवासी चौघडा शांतिनगर मनेन्द्रगढ की पता तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में सउनि० धर्मेन्द्र महोबिया, प्रआर० सनत द्विवेदी, प्रआर०श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर०अमित पटेल, प्रआर0 निरंजन खलखो, प्रआर0 योगेन्द्र मिश्रा, प्रआर0बसन्त कोल, आर0 मनोज उपाध्याय, आर0 अनुराग भार्गव, आर0 अनुराग सिंह, आर0विनोद मरावी, चालक आर0रिन्कू गोले, आर0 राहुल प्रजापति, आर0 नारेन्द्र सिहं, आर0 अंशू कुमार के द्वारा की गई।
इनका कहना है।
पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है अवैध कारोबार व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को किसी प्रकार से बक्सा नहीं जाएगा।
अमर वर्मा
थाना प्रभारी रामनगर