सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12 वी में रामपुर के बेटी ट्विंकल कैवर्त्य ने 90.02% अंक अर्जित कर डी.ए. वी.विद्यालय में प्रथम रही अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। पिछले दिनो परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें कसडोल ब्लॉक के ग्राम छरछेद (कसडोल) के डी.ए.वी. स्कूल में अध्ययनरत छात्रा ट्विंकल कैवर्त्य जो कि रामपुर ,कोट निवासी गोपाल कैवर्त्य शिक्षक की सुपुत्री है शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है जिन्होंने 12 वी कॉमर्स विषय में सी.बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा में 90.02% के साथ डी.ए.वी.विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित की है ट्विंकल ने अपने रामपुर (कोट)गांव का नाम रोशन किया है वहीं उनके माता पिता परिजन ने अपने बच्चे की आरती कर ,मुंह मीठा करा गुलदस्ता भेंट कर अपने बेटी को बधाई प्रदान की और इस अवसर पर छात्रा ट्विंकल ने बताया कि लगातार 4/5 घंटे की पढ़ाई से ये इतना प्रतिशत ला पाई जिसका खुशी है मेरे पढ़ाई लिखाई अध्ययन में विद्यालय के सभी टीचर और मेरे परिवार का भरपूर सपोर्ट मिला इस अवसर पर ट्विंकल के दादा पोतराम केवट दादी श्रीमती अच्छेमती केवट ,पिता गोपाल केवट शिक्षक ,माता श्रीमती सुलेखा केवट ,भाई मोहनिश केवट सबने बधाई दी वही ट्विंकल केवट ने कहा कि आगे की पढ़ाई में सी एस करना चाहती है।