राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव एवं संचलन 12 को

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल पामगढ़ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचालन 12 अक्टूबर रविवार को दोपहर 1.30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर चंडीपारा में एकत्रीकरण हेतु निर्धारित किया गया है। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर चंडीपारा पामगढ़ बस्ती होते हुए स्व बहोरिक लाल सूर्यवंशी चौक से वापस सभा स्थल पहुँचेगी।जहाँ पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह अमित गौरहा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच तोषित रात्रे करेंगें। मंडल कार्यवाह राजन थवाईत ने सभी स्वयंसेवको से पुर्ण गणवेश में समय से 10 मिनट पूर्व उपस्थित होने की अपील की है ।

इन्हें भी पढ़े