ग्राम बैजनाथ में धूमधाम से हुआ रावण दहन, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

(मानस साहू)
बैजनाथ। विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत बैजनाथ में विजयादशमी के पावन पर्व पर मंगलवार की शाम ऐतिहासिक रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। बजरंग चौक मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी और पूरा क्षेत्र “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा। शाम ढलते ही रामलीला मंचन का कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें कलाकारों ने राम-रावण युद्ध का सजीव चित्रण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही भगवान श्रीराम ने बाण चलाकर रावण का वध किया, पूरा मैदान तालियों और
नारों से गूंज उठा। इसके बाद करीब 30 फीट ऊँचे रावण के पुतले में आग लगाई गई। पुतला धधकते ही चारों ओर पटाखों और आतिशबाजी की गूँज फैल गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस नज़ारे का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर राम भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं युवाओं ने आतिशबाजी के साथ माहौल को और भी रोशन कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों में भी उत्साह देखते ही बन रहा था, वे तिरंगे झंडे और “जय श्रीराम” लिखे बैनर लेकर मैदान में जयकारे लगाते रहे। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और आयोजन समिति के
पदाधिकारियों ने मंच से विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हमें जीवन में सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।रावण दहन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दशहरा की शुभकामनाएँ दीं और मिठाइयों का वितरण किया गया। देर रात तक गीत-संगीत और नृत्य का दौर चलता रहा। इस प्रकार ग्राम पंचायत बैजनाथ में रावण दहन का यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।