अति पिछड़ा समुदायों के बीच पहुंचकर मंत्री ने बांटी दिवाली कि मिठाई, पटाखा, दिये और कपड़े
(संजीत सोनवानी)
बिजुरी। प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा 27 अक्टूबर रविवार कि सुबह गृहनगर के वार्ड क्रमांक 07 स्थित बरघाट एवं अर्जुनघाट में अतिपिछड़ा समुदाय के लोगों के मध्य पहुंचकर, दीपावली कि मिठाई, पटाखा कपडा़, दिये, एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण करते हुए उन्हे दीपावली कि अग्रिम बधाई दिया गया। वहीं बुजुर्ग जनों का आशिर्वाद लेते हुए उन्हे भी कपडा़, मिठाई, पटाखा एवं दिये सहित आवश्यक सामग्रियां भी प्रदान किया गया। जिसके बाद वापस घर लौटने पश्चात महिला सफाई कर्मियों को भी मिठाई, कपडा़ एवं दिये व पटाखा प्रदान किया गया।
इस दौरान इनकी रही उपस्थित
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा गृहनगर क्षेत्र के अति पिछड़े समुदायों के बीच वितरण की गयी दीवाली सामग्रियों के दौरान उनके साथ नगरपालिका परिषद बिजुरी कि अध्यक्षा सहबिन पनिका, नपा उपाध्यक्षा प्रीति सतीश शर्मा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पार्षद गुंजन साहू क्रमांक 09 पार्षद अन्नूदेवी सिंह वार्ड क्रमांक 05 मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार साहू सहित सहायक राजस्व निरीक्षक लखनलाल पनिका सहित भिन्न-भिन्न वार्डों के वार्ड प्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता व नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
इन्ही के आशिर्वाद से सेवा करने का सौभाग्य मिला है, इनके बीच तो आना ही था
प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल कि मानें तो कोतमा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर-परिवार एवं व्यक्तियों के साथ मेरा शुरुआती दौर से ही आत्मीयता का सम्बंध रहा है। समय दर समय राजनीति से इतर मैं व्यक्तीगत रूप से भी अक्सर इनके बीच पहुंचकर इनके साथ वक्त व्यतीत करता रहा हूं। आज इनके आशिर्वाद से जब मैं इस लायक बना हूं कि इनकी सेवा कर सकूं। तो फिर ऐसे समय को गंवाना मैने मुनासिब नही समझा। यही कारण है कि इनके समक्ष पहुंचकर मैने आज दीपावली कि खुशियां बांटी।